संस्कारो का निर्वहन करता है जैन धर्म- ब्रह्म.शुकान्त भैया

क्षमा हमारे जीवन की परम औषधि- ब्रह्म.खुशबू दीदी
वार्षिकोत्सव के साथ सम्पन्न हुए श्रीजी के अभिषेक।

अजमेर- ( ) 1008 पल्लीवाल दिगम्बर जैन मंदिर पालबिचला के 40 वें स्थापना दिवस के मौके पर अमवार कृष्ण बदी तेरस पर वार्षिक कलशाभिषेक ओर क्षमावाणी मा महोत्सव का आयोजन किया गया।
ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली के प्रभारी ब्रह्मचारी सुकांत भैया और ब्रह्मचारिणी खुशबू दीदी के सानिध्य में संपन्न हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने शिरकत कर धर्म लाभ कमाया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया की निर्धारित कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम में महिला मंडल संरक्षक सरिता जैन और सदस्य मंजू जैन ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी।
गाजेबाजे के साथ जलधारा आर्य नगर स्थित जलकूप से लाई गई और उसके पश्चात भक्ति संगीत के बीच उमंग और उल्लास के साथ मूल नायक भगवान महावीर स्वामी के कलश किए गए। इस मौके पर मौजूद बड़ा धड़ा नसिया के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, जैसवाल जैन समाज के प्रतिष्ठित पवन बढारी, अहमदाबाद से आए व्यवसाई अभय शाहबजाज, जिन शासन प्रभारी वीरेंद्र जी सहित,मुनि सेवा संध के अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल,सर्वधर्म मैत्री संघ के प्रकाश जैन,मधु पाटनी, सहित अजमेर जैन समाज के अनेक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए ब्रह्मचारी शुकान्त भैया ने कहा कि जैन धर्म संस्कारो की खान है, उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को आव्हान किया कि अपने बच्चो को मंदिर आने और भगवान के अभिषेक करने के लिए प्रेरित करें। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए ब्रह्मचारिणी खुशबू दीदी ने कहा की क्षमा जीवन की सबसे महत्वपूर्ण औषधि है।1 इंसानियत के साथ-साथ मानवता की कुंजी क्षमा है ।उन्होंने कहा कि अब अनिवार्य हो गया है कि विश्व कल्याण के लिए भगवान महावीर के बताएं मार्ग पर चलें।
धर्म सभा के पश्चात संगीत की सुर लहरियो के बीच जैसे ही जलकूप से लाए गए निर्मल शुद्ध जल से श्रीजी के अभिषेक किए गए तो सारा माहौल भक्ति के रंग में रंग गया । इस मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भक्ति की बयार में ऐसे बहे कि वह अपने कदमों को रोक नहीं पाए और श्री जी के सम्मुख भक्ति का भाव प्रकट करते हुए भक्ति नृत्य में लीन हो गए । लगभग तीन घंटे तक चले इस महा महोत्सव के पश्चात मंदिर कमेटी की ओर से वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद सधर्मी बंधुओ ने भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर 1008 श्री पालीवाल दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के मंत्री अशोक जैन, विशेष आमंत्रित सदस्य विजय जैन पुण्यार्जक परिवार के सदस्य राकेश चंद मुकेश जैन पालीवाल, प्रदीप कुमार विजय जैन ने भगवान के कलश किए। महामोत्सव के दौरान भजन गायक विजय जैन एंड पार्टी मुरैना ने एक से बढ़ कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।इस मौके पर अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा के अजमेर अध्यक्ष
भोजराज जैन,मंत्री छगनलाल जैन,नवकार महिला मंडल अध्यक्ष शशि जैन,पूर्व अध्यक्ष कमलेश जैन,संस्कार महिला मंडल की अध्यक्ष मीनू जैन, मंत्री अनोखा जैन,नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय जैन मंत्री योगेश जैन, सहित रविन्द्र जैन, प्रमोद जैन, हेमंत जैन,सुबोध जैन सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित हुए।

मोबाइल नंबर 88907 22500

error: Content is protected !!