अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अवशिष्ट जागरूकता दिवस का हुआ आयोजन

श्री व़़़र्द्धमान षिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री व़़़र्द्धमान कन्या महाविद्यालय में राश्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्तर्राश्ट्रीय खाद्य हानि और अवषिश्ट जागरूकता दिवस के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढा ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए खाद्य हानि और बर्बादी से हो रहे नुकसानों पर बात करते हुए इसकी जागरूकता के लिए कुछ खास बातों पर प्रकाष डाला साथ ही मुख्य अतिथि डॉ. राहुल ;सर्जनद्ध, अमृतकौर अस्पताल ब्यावर, ने प्रतिभागियों के पोस्टरों की सराहना करते हुए खाद्य हानि पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता हर्शा चौहान ने बताया कि यह अन्तर्राश्ट्रीय खाद्य हानि और बर्बादी दिवस का पांचवा आयोजन है जिसका उद्देष्य खाद्य हानि को कम करना है। प्रतियोगिता कि दौरान व्याख्याता श्री सुनिल व श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान ने निर्णायकों की भूमिका निभाई । प्रतियोगिता में नितिका ;बी.एससी. प्रथम वर्शद्धए मुस्कान ;बी.एससी. तृतीय वर्शद्ध व चक्षु;बी.एससी. प्रथम वर्शद्ध क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!