श्री वर्द्धमान षिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा राश्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में अनुसंधान व नवाचार पर कार्यषाला का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.सी.लोढा ने वर्तमान समय में षोध व नवाचार के महत्व पर प्रकाष डालते हुए बताया कि बदलते वैष्विक परिदृष्य मंे षिक्षा व ज्ञान के माध्यम से हम अपनी पहचान बना सकते है। वर्तमान विष्व में षोध और नवाचार एक देष की बौद्धिक षक्ति को इंगित करता है।
कार्यषाला में अतिथि वक्ता समाजषास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. हरीष गुजराती ने अनुसंधान व नवाचार पर विस्तृत प्रकाष डाला और युवा छात्राओं को स्टार्टअप व नवाचार के माध्यम से सरकारी नौकरियों पर निर्भरता कम करते हुए खुद का रोजगार षुरू करने की प्रेरणा दी। नई षिक्षा नीति का उद्देष्य सार्वभौमिक व गुणवत्तापूर्ण षिक्षा के माध्यम से युवाओं को समाज और देष की समस्याओं के प्रति जागरूक बनाना है।
राजनीति विज्ञान व्याख्याता राजकुमारी कुमावत ने स्नातकोत्तर छात्राओं को अनुसंधान व नवाचार पर विषेश ध्यान देने के लिए प्रेरित किया । व्याख्याता लवीना ज्ञानचंदानी ने रोचक तरीके से केस-स्टडी के माध्यम से छात्राओं केा अनुसंधान व नवाचार के बारे में बताया ।
अकादमिक प्रभारी डॉ.नीलम लोढा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यषाला में श्री गिरीष कुमार बैरवा, श्रीमती प्रीति षर्मा, श्रीमती निधि पंवार, डॉ.रीना कुमारी व कविता परसोया सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।
