श्री लक्ष्मीकांत भगवान का पाटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अजमेर 5 अक्टुबर ( ) श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़े के गंज स्थित श्री लक्ष्मीकांत भगवान के मन्दिर में 5 अक्टुबर शनिवार आश्विन शुक्ला तृतीया को पाटोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस उपलक्ष में दोपहर 3:00 बजे से मन्दिर में संकीर्तन मंडली द्वारा सुंदर कांड परायण पाठ व भजन प्रस्तुत किये गए तथा शाम 6:30 बजे आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया l
श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़े के अध्यक्ष कैलाश चंद गोयल व सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी प. जगदीश प्रसाद शर्मा ने धड़े के पदाधिकारियों को श्री लक्ष्मीकांत भगवान व राम दरबार की पूजा कराई, संस्था पदाधिकारियों ने प. जगदीश शर्मा व संकीर्तन मंडली सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया l
इस अवसर पर श्री लक्ष्मीकांत भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया l पाटोत्सव कार्यक्रम में श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़े के अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल, सचिव शैलेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सहसचिव प्रवीण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश गर्ग, राजेंद्र मित्तल, राकेश गुप्ता, रमेश चंद मालवीय, दिनेश गोयल, रमेशचंद गोयल, कैलाशचंद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, बालकिशन मित्तल, गोविंद नारायण कुचिल्या, दीपक बंसल, रामबाबू अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, जगदीश चंद एरण व निरंजन अग्रवाल सहित धड़े के कई सदस्य व मातृशक्ति मौजूद थे l

शैलेंद्र अग्रवाल
सचिव
श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा समिति अजमेर
मो 9414280962,7891884488

error: Content is protected !!