सिंधी लेडीज क्लब द्वारा डांडिया नाइट का सफल आयोजन

सुषमा अभिचंदानी ने जीता एसएलसी डांडिया क्वीन का खिताब
अजमेर, 5 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में सिंधी लेडीज क्लब द्वारा साईं मंदिर, अजय नगर के प्रांगण में शनिवार रात को भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्षा दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस आयोजन में क्लब की सदस्याओं के साथ-साथ गेस्ट एंट्री की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस सांस्कृतिक उत्सव का आनंद ले सकें।
इस खास मौके पर गरबा और डांडिया नृत्य के साथ-साथ गेम्स, चेयर रेस और बेस्ट डांडिया ड्रेस क्वीन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सभी सदस्यों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस यादगार शाम का हिस्सा बने। ड्रेस और ज्वेलरी की विशेष तैयारियां अजमेर, जयपुर और अहमदाबाद से मंगवाई गई थीं।
खाने की व्यवस्था भी विशेष थी, जिसमें नवरात्रि व्रत रखने वालों के लिए साबूदाना खिचड़ी, आलू सब्जी, फलाहारी पूरी और कलाकंद सहित कई शाकाहारी स्टॉल लगाए गए। इसके अलावा अन्य सदस्यों के लिए छोले भटूरे, पाव भाजी, चाय और कॉफी के स्टॉल भी सजाए गए।
क्लब की सदस्याओं ने अपने परिवार के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया, जिसमें उनके बहु-बेटियाँ और नाती-पोते भी शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत माता की आरती से की गई, और इसके बाद मनोरंजक खेलों और नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
लकी ड्रॉ और गेम्स के विजेता
लकी ड्रॉ में भव्या बासानी प्रथम, मोना सीपी द्वितीय और जिया रायसिघानी तृतीय स्थान पर रहीं। चेयर गेम्स में कांता मनकानी प्रथम, भूमि द्वितीय और निधि हेमनानी तृतीय स्थान पर रहीं।
SLC डांडिया क्वीन
सुषमा अभिचंदानी ने डांडिया क्वीन का खिताब जीता, जबकि मोनिका चौनानी और मधु खत्री संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं।

चेयर गेम्स विथ डांडिया विजेता
चेयर गेम्स विथ डांडिया में कांता मनकानी प्रथम, भूमि द्वितीय और मोना सीपी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को ताज पहनाकर और माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में नीतू मोटवानी, मानसी थारवानी, सोनी सोभराजानी, जयश्री थावानी, भगवती मनकनी पूनम छबलानी मीना दतवानी दीपा टेकचन्दनी मानसी भगतानी पल्लवी वलेचा मधु गोस्वामी सहित अन्य सदस्याओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिशा प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष,
सिंधी लेडीज क्लब, अजमेर
9460177707

1 thought on “सिंधी लेडीज क्लब द्वारा डांडिया नाइट का सफल आयोजन”

Comments are closed.

error: Content is protected !!