‘‘शुभदा’’ के स्पेषल बच्चों को सामाजिक माहौल से जुडे़ रहने के उदेष्य से प्रत्येक पर्व, त्यौहार एवं उत्सव आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में दिनांक 09 अक्टूबर 2024 (बुधवार) शुभदा स्पेषल में विषेष बच्चें ‘‘नवरात्रि स्पेषल’’ पर्व उमंग,उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। शारदीय नवरात्रों के पावन अवसर पर इस कार्यक्रम में निःष्क्त (विषेष) कन्याओं का श्रंृगार कर शक्ति के रूप में पूजा की जाएगी। माता की आरती होगी और भोग लगाया जाएगा उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
38 वे ‘‘निःषक्त की शक्ति पूजा’’ कार्यक्रम में अजमेर के सरकारी एंव गैर सरकारी संस्था के पदाधिकारी व सदस्य और सोषल क्लब, शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चे और षिक्षक तथा शहर के गणमान्य लोग इस विषेष कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे।
इस विषेष कार्यक्रम में शुभदा के दिव्यांग बच्चे अपने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, म्यूजिक र डाँस से अपनी कला का प्रदर्षन करेगें।
इसके बाद शुभदा के दिव्यांग बच्चें अपने खास अन्दाज में डाँस और गरबा करेंगे साथ ही कुछ विषेष खेलकूद के आयोजन भी होगे।
अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744