शुभदा में 38 वां‘‘ निःशक्त की शक्ति पूजा’’

अजमेर के कोटड़ा स्थित शुभदा संस्था में आज कार्यक्रम नवरात्रो में छठ के अवसर पर ‘‘निःशक्त की शक्ति पूजा’’ की गई। जिसमें माता के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना की गई।

निःशक्त की शक्ति पूजा के अन्तर्गत नौ विशेष बालिकाओं को आसन पर बैठाकर ‘‘विशेष की शक्ति’’ माने जाने वाली इन विशेष बालिकाओं (कन्याओं) की नौ देवी के रूप में पूजा जिसमंे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नवरात्रा के छठवें दिन नौ विशेष बालिकाओं की संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन एवं संस्था की सह संस्थापिका साधना सेन ने विशेष बालिकाओं (कन्याओं) को विशिष्ट आसन पर बैठाकर बडे भक्तिभाव से पांव धुलवाकर, गन्ध एवं अक्षत आदि से इनकी पूजा कर चुनरी एवं माला पहना कर भेंट देकर आशीर्वाद लिया।
निःशक्त बालिकाओं (कन्याओं) की माता के रूप में पूजा अर्चना के बाद माता की सामूहिक आरती की गई, जिसमें विशेष बच्चों ने पधारे हुए अतिथियों जिनमें डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समाज सेवी भवंर सिंह पलाड़ा, समाज सेवी सोमरत्न आर्य, डॉ. कंचना गट्ठानी, सुबोध गट्ठानी, डॉ. दीपा अग्रवाल, डॉ जयचन्द बेदी, अजमेर लेडिस क्लब से अदिति अग्रलाव व उनके साथी, एक पहल सेवा संस्था से शैलेष गर्ग, अमर सिहं राठौड़ राधा गुप्ता, माहेष्वरी पब्लिक स्कूल से छात्र – छात्राओं के साथ अध्यापिका नीरू गर्ग, आषु भागर्व, रायॅन स्कूल से अध्यापिका अनिता, आदि सदस्य एंव संस्था के सदस्यों के साथ माता जी की आरती उतारी तथा माता को भोग लगया गया।
कार्यक्रम में , माहेष्वरी पब्लिक स्कूल व रायॅन स्कूल के छात्र – छात्राओं ने मिलकर बच्चों के साथ गरबा डाँस किया तथा गाने गा कर कार्यक्रम का खूब आनन्द उठाया। शुभदा स्पेषल के दिंव्याग बच्चों ने मिलकर पधारे अतिथियों के साथ गरबा रास की धूम मचाई।
इस कार्यक्रम में विशेष बच्चों का हौंसला एवं उत्साह बढने हेतु अजमेर के विभिन्न क्लब, समाज सेवी, संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण, स्कूलों के बच्चे एवं अध्यापकगण एवं शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य जन विशेष रूप से उपस्थित रहें। शुभदा की सहसंस्थापिका साधना सेन ने आए हुए सभी अथितियों का का धन्यवाद दिया तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्पूप ने संस्था के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सभी बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में संस्था परिवार के सुप्रभा, सरोज, रेषम, रेखा, ज्योति, मंनषा, विनिता, सपना, पिंटू, अंजलि, अदिति, पिंकी, मंजू, रेखा, ने सहयोग किया।

‘‘शुभदा’’
अर्पूवसेन
9460789744

error: Content is protected !!