अजमेर, 10 अक्टूबर 2024 विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल (आरएमकेएम) एवं दक्ष एम्पावर ऐबीलिटी फाउण्डेशन चाचियावास द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
संस्था द्वारा संचालित सागर कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें निदेशक राकेश कुमार कौशिक, संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त निदेशक तरुण शर्मा, और उप निदेशक भगवान सहाय शर्मा ने सहभागिता की। इस कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें कॉलेज के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, इसके प्रबंधन और तनाव से निपटने के तरीकों पर जानकारी दी गई।
इसके अलावा, संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल और अद्वैत शीघ्र हस्तक्षेपण केंद्र में भी बच्चों के साथ मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाया गया और उनके मानसिक विकास के लिए सकारात्मक उपायों पर जोर दिया गया।
अजमेर के जिला अस्पताल जेएलएन में भी संस्था के काउंसलर द्वारा एनआईसीयू (नवजात शिशु देखभाल इकाई) और मानसिक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के साथ मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की गई और इसके महत्व पर चर्चा की गई।
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और सभी वर्गों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992