गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी अजमेर द्वारा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन

गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी अजमेर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 39 वा श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन “केशव नगर उद्यान ” , केशव नगर कोलोनी, संतोषी माता के मंदिर के पास, वैशाली नगर,अजमेर मे किया जा रहा है !
आज 11 अक्टूबर 2024 को महाअष्टमी एवं महानवमी की दोनों तिथि एक हो जाने के कारण पहले भोर 5 बजे से 6 बजे तक महाअष्टमी की परम्परागत पूजा, फल बलि, पुष्पांजलि, आरती व भोग का आयोजन किया गया !
तत्पश्चात 6.24 बजे से महा अष्टमी एवं महा नवमी की तिथियों के संधि काल के शुभ मुहूर्त की विशेष पूजा की गयी जिसमें भक्तो ने 108 दीपक जला कर और 108 कमल पुष्प अर्पण कर पूजा की ! इसके साथ ही फल बलि, पुष्पांजलि और आरती भी की गयी ! जिससे सारा वातावरण भक्ति मय हो गया !
महानवमी की परम्परागत पूजा प्रातः 9 बजे से आरम्भ की गई जिसमे फल बलि, पुष्पांजलि, आरती व भोग का आयोजन किया गया ! फिर नवमी की विशेष पूजा में एक छोटी कन्या की पूजा की गई, कन्या को माता का रूप माना जाता है अतः उनका पूर्ण शृंगार किया गया इसके साथ ही फल बलि, पुष्पांजलि और आरती भी की गयी ! इसके पश्चात हवन कर माता का आह्वान किया गया ! अन्य दिनों की तरह दिन में विभिन्न मनोरंजन के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया !
शाम को 7.30 से 8.30 बजे तक संध्या आरती का भव्य एवं भाव विभोर करने वाले वातावरण में माता को भिन्न भिन्न अर्ध्य के साथ महा आरती की गयी जिससे सभी भक्त मंत्र मुग्ध हो गये ! महिलाओ और पुरुष भक्तों द्वारा माता के समक्ष धूनूची नृत्य किया गया, जिससे सारा वातावरण भक्ति मय हो गया !
प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में माता को प्रसन्न करने एवं उपस्थित श्रोताओं के मनोरंजन हेतु रवीन्द्रनाथ टैगोर रचित बांग्ला नृत्य नाटिका “सामान्य क्षति” का श्रीमती शम्पा दत्ता के निर्देशन में मंचन किया गया जिसमें बंगाली समाज के छोटे बच्चो व् महिलाओं द्वारा अत्यंत मनमोहक नृत्य अभिनय प्रस्तुत किया गया जिसमे पीहू बदलानी, अंशिका चटर्जी, दिवा दत्ता, हर्ष कासलीवाल, श्रीमती परोमिता बदलानी, श्रीमती मधुमन्ती चटर्जी, श्रीमती मुक्ता मित्रा, श्री उज्जवल मित्रा एवं सुश्री स्मृती रूपा दत्ता ने प्रशंसनीय नृत्य अभिनय किया !

पी के दास
कोषाध्यक्ष

error: Content is protected !!