सड़क डामरीकरण कार्य में ठेकेदार ने की लीपा पोती

छावनी परिषद ने ठेकेदार को थमाया नोटिस
सैंपल लेकर भेजें जांच के लिए

नसीराबाद ।(अजीत सेठी) केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद के द्वारा पाइप लाइन डालने व कस्बे के मुख्य बाजार में सड़क के डामरीकरण कार्य कराने का ठेका प्रहलाद चौधरी डीलिंग कंपनी को दिया था, किंतु ठेकेदार ने गत दिनों रात्रि में सड़क के डामरीकरण का कार्य कर दिया । मापदंड व गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही करने पर छावनी परिषद ने काम में लापरवाही बरतने, गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस देकर निविदा की शर्तो के अनुसार गुणवता पूर्ण कार्य करने निर्देश दिए ।
छावनी परिषद ने ठेकदार को दिए नोटिस में बताया कि पोस्टल कॉलोनी से गांधी चौक तक पाइपलाइन डालने व रिकारपेंटिंग कार्य का ठेका दिया गया था । पाइपलाइन कार्य करने के पश्चात कस्बे के मुख्य बाजार का डामरीकरण कार्य करना था, किंतु डामरीकरण कार्य करने से पहले निविदा की शर्तों के अनुसार ठेकेदार को छावनी परिषद के जल विद्युत फोरमैन सतीश कुमार को सड़क के डामरीकरण कार्य के लिए एकत्रित की सामग्री की जांच करवा कर काम शुरू करना था, बिना सामग्री की जांच कराये बिना सूचना के कार्य कर दिया गया ।
कार्य करने के पश्चात मुख्य अधिशासी अधिकारी के द्वारा सड़क का निरीक्षण करनेपर सड़क पर गड्ढे मिले मिले जिसके कारण सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए ।
छावनी परिषद ने ठेकेदार को नोटिस के जरिए पांच दिवस में सड़क को डामर डालकर सही करने के निर्देश दिए । नोटिस दिए जाने के पश्चातकार्य सही नही करने व सैंपल जांच में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा।
ज्ञात रहे गत दिनों छावनी परिषद के द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अधिशासी डॉक्टर नीतिश गुप्ता ने कहा था कि कस्बे में कोई भी कार्य हुआ, उसमें ठेकेदार के द्वारा किए गए कार्य की क्वालिटी में कमी पाई जायेगी तो उसकी कार्य के क्वालिटी की जांच कराई जायेगी उसमें कमी मिलने पर ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जायेगा।

error: Content is protected !!