वुमन क्लब अजमेर द्वारा शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाया गया।
संरक्षक पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि क्लब की महिलाओं ने चांद की रोशनी में विभिन्न खेलों जैसे कि हाऊजी, अंतराक्षरी, गरबा के साथ इस पर्व को मनाया।
इस अवसर पर सोनिया जैन ने बताया कि रोशनी, सितारा, चांदनी,झिलमिला के नाम से चार टीमें बना कर सभी सदस्यों को अंतराक्षरी खिलाई ।
कार्यक्रम का संचालन सोनिया जैन ने किया ।
आज के कार्यक्रम में जूली बंसल, रचना गोयल, मोना सिंह, रचना खींची , वंदना अग्रवाल, नीतू जकातिया, संगीता सिंहल, संगीता अग्रवाल, शिल्पी बंसल, कविता टकसाली, रचना दोसी सहित सदस्य उपस्थित रहे।