स्वच्छता चौपाल का आयोजन

रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागृति लाने और स्वच्छता को और भी बेहतर बनाने के लिए के लिए अजमेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आज स्वच्छता चौपाल लगाई गई जिसके अंतर्गत स्टेशन पर सफाई और स्वच्छता कैसे बनाए रखी जाए विषय पर चर्चा की गई। मंडल के प्रमुख स्टेशनों अजमेर, मारवाड़ जँ, भीलवाड़ा, फालना, आबूरोड व उदयपुर स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमे स्वच्छता पर चर्चा की गई, इसमें सभी रेल कर्मचारी, स्टाल वेंडर्स, कुली,व रेल यात्रियों ने भाग लिया। स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए सभी विभागों के सुपरवाइजर ने मिलकर स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया। स्टेशन सफाई व्यवस्था में सभी विभागों के सुपरवाइजर ने और बेहतर करने के लिए प्रयास करने कि जिम्मेदारी ली। साथ ही स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में वृक्षारोपण भी किया गया।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!