दिनंाक 19 अक्टूबर 2024 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी. एड विशेष शिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा का अधिकार विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, अति. निदेशक तरूण शर्मा, एवं डॉ. भगवान सहाय शर्मा, उपनिदेशक (एच.आर. डी) आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । अतिथियों का स्वागत विशेष शिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा बुके देकर किया गया अनुराग सक्सेना द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों को इस सेमिनार के माध्यम से सम्बन्धित विषय के बारे मे गहराई से जानने का अवसर मिलेगा, सेमिनार क्यों जरूरी है व इससे विषय के बारे मे जानकारी अपडेट होगी साथ ही सभी विद्यार्थियों को अनुशासन एवं विनम्रता के साथ शिक्षा ग्रहण करने व पूर्ण परिश्रम द्वारा अपना लक्ष्य प्रदान करने की शुभकामनायें प्रदान की गई।
डॉ. भगवान सहाय शर्मा, ने सेमीनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सेमीनार मे सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया व जानकारी देते हुए बताया कि RTE Act मे 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य व मुफ्त शिक्षा देने का प्रावधान है साथ ही सभी स्कूलों को अपनी सीटों में 25 प्रतिशत पिछडे वर्ग के बच्चों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित करना होगा साथ ही शिक्षकों के दायित्व व इस कानून के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
सेमीनार का संचालन डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा किया गया । इस सेमीनार मे विशेष शिक्षा मे शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के 120 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्रीमती पदमा चौहान, विक्रान्त बोयत आदि उपस्थित रहे।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो.9829140992