अजमेर। करवा चौथ जैसे पवित्र मौके पर वार्ड 62 में महिलाओं के हाथों से 10 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ करवाया गया। वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि करवा चौथ के मौके पर विकास कार्य के शुभारंभ के लिए वार्ड की मातृशक्ति को आमंत्रित किया गया। मातृशक्ति की ओर से आज खासतौर पर व्रत किया हुआ था, इसलिए उन्हीं के हाथों से इसका शुभारंभ करवाया गया। वार्ड के इंदिरा कॉलोनी,भोंपो का बाड़ा,घूघरा घाटी आदि क्षेत्रों में सीसी सड़क बनाई जाएगी। शुभारंभ के मौके पर महिलाओं को पूजन पं.बालमुकुंद शर्मा ने करवाई। इसके बाद महिलाओं ने ही गेती-फावड़े से विकास कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके कमला देवी,संतोष मेहरा,प्रियंका चरनाल,कान्ता मेहरा,सीता देवी,विमला ढोल,संतोष सेन,कमला सेन,नीलम,नीलोफर,मीरा देवी,रामेश्वरी देवी आदि मातृशक्ति मौजूद रही।