प्रतिभावान स्काउट्स का सम्मान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार अनुशंसा शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउटस को आज विद्यालय में माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य वंदना शर्मा, मेघराज मुंडवाडिया,राजकुमार शर्मा,रामेश्वर लाल , सी पी सर,रमेश कुमार,अमिता अग्रवाल ,प्रिया सुराणा सहित स्टॉफ साथियों ने भाग लिया ।आर एन रावत ने बताया कि स्काउटिंग के क्षेत्र में सराहनीय सेवा कार्य करने वाले 40 स्काउटस को पुरस्कार प्रदान किए गए । सराधना विद्यालय के स्काउट्स सामाजिक जागरूकता ,पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता सहित अनेक सेवाकार्यों में लगातार अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रहे है व भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने की संकल्प लिया।

error: Content is protected !!