37 वी अंतरमहाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वर्द्धमान विजेता

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 37वी अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं ने पी.टी.आई सीमा कंवर के निर्देशन में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए दिव्या शर्मा ने 62 किलो श्रैणी में स्वर्ण, रौनक आर्य ने 68 किलो श्रैणी तथा रिंकू सैनी ने 46 किलो श्रैणी में रजत एवं नीतू सैन ने 57 किलो श्रैणी में कांस्य पदक प्राप्त किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा एवं श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने सभी विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय
ब्यावर

error: Content is protected !!