2550 वा महावीर भगवान निर्वाण महोत्सव पावापुरी विद्यासागर तपोवन में उत्साह के साथ मनाया जाएगा

वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर जिनको जैन धर्म का 24वां तीर्थंकर कहा गया है जियो और जीने दो का संदेश देने वाले प्रभु महावीर का इस वर्ष 2024 में 2550 पर निर्वाण उत्सव आ रहा है संपूर्ण देश एवं विश्व में इस महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर के तत्वाधान में 1 नवंबर को प्रातःकाल 7:30 बजे से यह उत्सव प्रारंभ हो जाएगा

पावापुरी तीर्थ का विशेष महत्व
विद्यासागर तपोवन छतरी योजना मैं बना हुआ है पावापुरी तीर्थ जल मंदिर मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के चातुर्मास के पश्चात 2016 में यह बनकर तैयार हुआ और निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम में संपूर्ण अजमेर समाज यहां एकत्रित होकर मोदक अर्पित करता है बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि 2016 से ही यह महोत्सव बड़े स्तर पर यहां मनाया जा रहा है

रजत पालकी में विराजमान होंगे भगवान महावीर निकाली जाएगी शोभा यात्रा
मोदक अर्पित होने के रजत पालकी में भगवान महावीर स्वामी को बिठाकर विद्यासागर तपोवन में बने तीर्थ सम्मेद शिखर के चारों ओर तीन परिक्रमा लगाई जाएगी जिन परिवारों को मोदक अर्पित करना है वह भी पालकी के साथ भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चलेंगे

जैन प्रतिभा सम्मान का भव्य आयोजन
महोत्सव कार्यक्रम के दौरान ही जैन समाज के प्रतिभावान होनहार बालक एवं बालिकाओं का समाज द्वारा शिक्षा क्षेत्र में योग्य स्थान प्राप्त करने पर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि 10th 12th में 90% से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट मास्टर डिग्री एवं अन्य क्षेत्रों में योग्य स्थान प्राप्त करने वाले सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान होगा
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में होने जा रहा है यह कार्यक्रम के लिए मंच के द्वारा संपूर्ण अजमेर दिगंबर जैन समाज के मंडल समितियां संस्था को आमंत्रित किया गया है जागृति मंच के सुनील जैन होकरा महावीर अजमेरा सुनील पालीवाल कमल बड़जात्या मानक बड़जात्या
गौरव पाटोदी विशाल अजमेरा विपिन चांदीवाल आदि इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं

मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक अनीता भदेल महापौर ब्रज लता हाडा उप महापौर नीरज जैन अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन सहित सम्मानित बंधु उपस्थित हों

error: Content is protected !!