अजमेर एवं बॉम्बे के 75 से अधिक आॅर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जन लेंगे हिस्सा
अजमेर, 26 अक्टूबर()अजमेर ऑर्थोपेडिक सोसाइटी एवं बॉम्बे स्पाइन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुबह पौने नौ बजे से शाम पांच बजे तक मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सभागार में स्पाइनल डिसऑर्डर पर एक दिवसीय सीएमई आयोजित होगी।
अजमेर ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीपक जैन ने बताया कि
सीएमई में बॉम्बे स्पाइन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ गौतम झवेरी, डॉ अमनदीप गुजराल, डॉ साईज्योत राउत, डॉ सत्येन मेहता और ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जन डॉ चिरायु पामेचा सहित अजमेर संभाग के आॅर्थोपेडिक सर्जन, न्यूरो सर्जन, और न्यूरो फिजीशियन सहित 75 से 100 डॉक्टर शामिल होंगे।
डॉ जैन ने बताया कि सीएमई की तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएमई में विभिन्न वैज्ञानिक सत्र होंगे जिसमें चिकित्सक एक दूसरे के अनुभव एवं नवाचार पर विचार विमर्श करेंगे। इनमें स्पाइनल डिसऑर्डर, ट्रोमा, टीबी, ऑस्टियोपोरोसिस आदि से संबंधित विषय शामिल किए गए हैं।