चॉक एंड डस्टर स्कूल, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, अजमेर में दिवाली उत्सव का आयोजन

अजमेर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित चॉक एंड डस्टर स्कूल में दिवाली का भव्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक पोशाकों में सजकर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती पूजा शर्मा, निदेशक श्री अमित जोशी, और समस्त स्टाफ ने बच्चों को मिठाई और उपहार वितरित किए, जिससे बच्चों के चेहरे पर उत्साह और उल्लास दिखाई दिया। बच्चों ने इस अवसर पर पारंपरिक उत्सव का आनंद लेते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और भारतीय संस्कृति से जुड़े मूल्यों को सीखा। इस विशेष आयोजन के माध्यम से बच्चों में त्योहारों की पवित्रता और सांस्कृतिक महत्ता का संदेश दिया गया।
अमित जोशी
निदेशक
मो. 7425889110

error: Content is protected !!