हमरंग फाउंडेशन शुरू से ही साहित्यकारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निस्वार्थ भाव से कार्य करती रही है। यह समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी करती रहती है, जिससे लिखने-पढ़ने वाले लोगों को एक सुंदर मंच मिले। संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष यज्ञेश्वर वत्स जी ने बताया कि, इस प्रकार के आयोजन से साहित्यकारों से संबंध बढ़ता है, और सभी मिलकर साहित्य की सेवा करें, बस यही एक मात्र उद्देश्य है। संस्था के राष्ट्रीय सचिव विवेक तिवारी अविचल जी ने भी सम्मान प्राप्त करने वाले सभी साहित्यकारों को अपनी और शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ-साथ इस सम्मान समारोह के सफल आयोजन में संस्था
की पूरी टीम ने बढ़-चढ़कर, पूरी लगन से मेहनत की।
इसके आवेदन के लिए पुरूष वर्ग और महिला वर्ग रचनाकारों का अलग-अलग समुह बनाया गया था जिसमें भारतवर्ष के सभी प्रांतो के पात्रता रखने वाले लगभग 450 चयनित रचनाकारों को साहित्य भूषण सम्मान से नवाजा गया है। इसके लिए सम्मान पत्र, मैडल, धातु से बना बैज (नाम के साथ) स्पेशल A6 साईज कार्ड सामग्री कूरियर द्वारा स्थाई पते पर भेजा जाएगा यह ख़बर सुनकर उदय के परिवार, रिश्तेदार और साथियों में ख़ुशी की लहर है।