समिति ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन भेजा, *अणुव्रत अमृत वर्ष मे आयोजित अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम मे तीन लाख से अधिक लोगों की सहभागिता के आधार पर पुरे प्रदेश मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अव्वल रही*
*अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत प्रदर्शनी आयोजित*
अजमेर अणुव्रत समिति द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के अवसर पर अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह का शुभारम्भ अणुव्रत प्रदर्शनी पुलिस लाइन चौराहे स्थित गौरव प्लाजा में सर्व धर्म मैत्री संघ के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा, मंत्री मनीष महनोत, कोषाध्यक्ष गजेंद्र कवाड़, मैत्री सर्व धर्म संघ के प्रकाश पाटनी, फादर अजय सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, विक्रम सिंह बुद्ध,सूरज गुर्जन अजीत कुमार सैयद मंसूर अली मोहम्मद अली बोहरा, कमल किशोर गर्ग भगवान सिंह चौहान सहित अन्य की कार्यक्रम में भागीदारी रही ।अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री बी एल सामरा ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के तहत आज के कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई और जैन संप्रदाय के प्रतिनिधियों ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा मे भाग तथा अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के बेनर का विमोचन भी किया गया तथा अहिंसा दिवस के रूप आयोजित करने की सूचना के साथ अल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी आगनंतुको का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया । अजमेर अणुव्रत समिति द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में अणुव्रत प्रेरणा दिवस के अवसर पर अणुव्रत प्रदर्शनी आयोजित की गई और अणुव्रत साहित्य का प्रचार किया । शहर के नागरिकों एवं महिला मण्डल की सदस्याओ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया । अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन अजमेर पब्लिक स्कूल में अहिंसा दिवस के अवसर पर समिति अध्यक्ष बी एल सामरा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और विद्यार्थी अणुव्रत की शपथ दिलायी और उन्होंने अहिंसा के पुजारी हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी को नमन करते हुए बच्चों को अनावश्यक हिंसा से दूर रहकर अच्छे नागरिक के रूप में भ्र्ष्टाचार और व्यसन मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी और आज़ादी के आंदोलन में गाँधी के योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें अहिंसा का महान पुजारी बताते हुए कहा कि अभी हमारी आजादी अधूरी है, साबरमती के इस संत सच्ची को श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब मिल कर गाँधी जी के सपनों को साकार करने के उनके बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चल कर नैतिकता और अणुव्रतों को अपने जीवन में आत्मसात करने का पुरा पूरा प्रयास करें तभी हम असली आज़ादी के आनंद का अनुभव कर सकते है । अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के विविध कार्यक्रम पुरे सप्ताह भर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जा रहे है ।
अजमेर अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत उदबोधन सप्ताह का अंतिम दिन जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया ।
स्थानीय अजमेर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा ने जीवन विज्ञानं एवं विद्यार्थी अणुव्रत के महत्व पर प्रकाश डाला । सर्व प्रथम अजय नगर स्थित शिक्षण संस्था पहुंचने पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डी.प्रसाद ने अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया और अपने विद्यालय स्टाफ से उनका परिचय करवाया. उसके उपरांत स्टाफ तथा विध्यार्थिओं की जीवन विज्ञान संगोष्ठठी को संम्बोधित किया. सहज सरल भाषा में जीवन विज्ञानं का महत्व समझा कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया तथा इसको अणुव्रत और स्वस्थ समाज रचना का महत्व पूर्ण प्रकल्प बताया. इस अवसर पर सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को विद्यार्थी अणुव्रत के संकल्प के बारे जानकारी देकर विधार्थी अणुव्रत के संकल्प करवाए.
अंत मे अणुव्रत समिति की ओर से संस्था सचिव डी प्रसाद को माल्यार्पण कर आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु आभार व्यक्त किया गया । अणुव्रत समिति की ओर से अध्यक्ष बी एल सामरा एवं उपाध्यक्ष प्रकाश चंद छाजेड ने भाग लिया ।
*जीवन विज्ञान छात्र अणुव्रत अभिप्रेरणा संगोष्ठी सम्पन्न*
अजमेर अणुव्रत समिति द्वारा आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को अणुव्रत उदबोधन सप्ताह का अंतिम दिन जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया ।
स्थानीय अजमेर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा ने जीवन विज्ञानं एवं विद्यार्थी अणुव्रत के महत्व पर प्रकाश डाला। सर्व प्रथम अजय नगर स्थित शिक्षण संस्था पहुंचने पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डी.प्रसाद ने अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया और अपने विद्यालय स्टाफ से उनका परिचय करवाया. उसके उपरांत स्टाफ तथा विध्यार्थिओं की जीवन विज्ञान संगोष्ठठी को संम्बोधित किया. सहज सरल भाषा में जीवन विज्ञानं का महत्व समझा कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया तथा इसको अणुव्रत और स्वस्थ समाज रचना का महत्व पूर्ण प्रकल्प बताया. इस अवसर पर सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को विद्यार्थी अणुव्रत के संकल्प के बारे जानकारी देकर विधार्थी अणुव्रत के संकल्प करवाए.
अंत अणुव्रत समिति की ओर से संस्था सचिव डी प्रसाद को माल्यार्पण कर आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु आभार व्यक्त किया गया । अणुव्रत समिति की ओर से अध्यक्ष बी एल सामरा एवं उपाध्यक्ष प्रकाश चंद छाजेड ने भाग लिया ।
*अणुव्रत समिति द्वारा दयानन्द बाल सदन में बच्चों को अनुशासन और नैतिकता सन्देश*
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के छठे दिन अणुव्रत समिति ने अजमेर के दयानंद बाल आश्रम में अनुशासन दिवस के अवसर संस्थान के बच्चों में संस्कार संयम और अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा ने आश्रम के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा अनुशासन,संयम और नैतिकता के लिए विद्यार्थी अणु व्रत की आचार संहिता के संकल्प करवा कर सभी उपस्थित प्रेरणा दी। संस्थान के छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ के द्वारा अणुव्रत संकल्प स्वीकार किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक व्यवस्थापक अमर सिंह द्वारा अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा को प्रबंधन की ओर से नवरात्रि का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया । समिति के अध्यक्ष सामरा द्वारा इसके लिए दयानंद बाल सदन के व्यवस्थापक जी का कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया । आज के आयोजन में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा तथा उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र छाजेड ने भाग लिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सामरा ने अणुव्रत आंदोलन के इतिहास पर संक्षेप में प्रकाश डाला तथा अणुव्रत अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए जा रहे राष्ट्रव्यापी प्रकल्पों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से नशा मुक्त जीवन के साथ नैतिक आचरण ओर पर्यावरण जागरूकता को अपना कर विद्यार्थी अणुव्रत के संकल्प को आत्म सात करने का आग्रह किया तथा अपने भावी जीवन में हिंसा,आडमंबर,भ्र्ष्टाचार और नशे से दूर रहकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों भाग नहीं ले तथा उन्होंने बच्चों से अच्छे नागरिक बनकर अपने समाज एवं देश नाम रोशन करने का आव्हान किया । अणुव्रत समिति अध्यक्ष बी एल सामरा ने बच्चों को बताया कि अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात हमारे प्रदेश राजस्थान मे 75 वर्ष पूर्व हुआ था, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है. उनका जन्म दीपावली के दो दिन बाद दूज को हुआ था और इस वर्ष उनकी 107 वी जयंती है । अणुव्रत आंदोलन का 75 वा वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन वर्तमान अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महा श्रमण जी के पावन सान्निध्य मे दिनांक 8 नवंबर से 10 नवंबर तक गुजरात के सूरत शहर मे आयोजित किया जा रहा है
अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा इस राष्ट्रीय अधिवेशन मे स्थानीय समिति का प्रतिनिधित्व कर अपना प्रतिवेदन की प्रस्तुति देंगे।
अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ को अजमेर अणुव्रत समिति की उत्कृष्ट उपलब्धियों की जानकारी देते हुए तथा सर्व धर्म प्रार्थना सभा और साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस पर अणुव्रत प्रदर्शनी के बारे मे जानकारी देकर अणुव्रत उदबोधन एवं दयानन्द बाल आश्रम और अजमेर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयो को विद्यार्थी अणुव्रत की शपथ दिलाई गयी।