वरिष्ठ एडवोकेट जसराज जयपाल का अभिनंदन

अजमेर ! अजमेर जिला बार एसोसिएशन द्वारा आज वरिष्ठ एडवोकेट एवं पूर्व मंत्री जसराज जयपाल के 95 वें जन्म दिन के अवसर पर नागरिक अभिनंदन किया गया ।
नागरिक अभिनंदन में एडवोकेट जयपाल को माला साफा एवं शाल पहनाकर अभिनंदन किया एवं दीर्घायु की कामना की ।
इस अवसर पर अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ गुलाब सिंह राजावत लोक अभियोजक विवेक पाराशर अरविंद मीणा अभय वर्मा इंदर चंद मण्डूसिया महेंद्र मेड़ता राकेश मेहरा महेश काला पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अशोक दायमा कर्मचारी नेता रतन कोमल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

डाँ राजकुमार जयपाल
9414400000

error: Content is protected !!