नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता मायापुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ गुरुवार को मायापुर अजमेर में होगा। इस लिग प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों एवं 90 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण नीलामी हेतु कराया था।
आयोजक कमेटी ने बताया कि नाडाला हीरोज, रॉयल चैलेंजर, राज रॉयल चैलेंजरस, विक्की नॉनस्टॉप इलेवन मायापुर, जय भेरूधाम मायापुर, किंग्स इलेवन भैरू मंडल मायापुर ने टीम के रूप में पंजीकरण कराया है। इस अवसर पर नाडाला हीरोज के कप्तान मनोहर एवं ऑनर आर एन रावत ने टीम की जर्सी लॉन्च करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है मायापुर में प्रथम बार नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, नानू सिंह, सुरेन्द्र, शिवकरण रावत, विजय सिंह, ओम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।