श्री दिगम्बर जैन महाअतिशयकारी ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण क्षेत्र परिसर एवं पहाड़ी पर भव्य रंग-बिरंगी रोशनी की सजावट की गई है। संस्था के अध्यक्ष मनीष गदिया एवं प्रचार-प्रसार संयोजक कमल गंगवाल ने बताया कि नारेली परिसर के सभी जिनालयों, धर्मशालाओं, उद्यानों, मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर पहाड़ी के शीर्ष तक पहुंचने वाले पूरे मार्ग, पहाड़ी पर स्थित 141 फीट ऊंचे तीस चौबीसी मंदिर, त्रिकाल चौबीसी मंदिरों और त्रिमूर्ति जिनालय को इस विशेष सजावट का हिस्सा बनाया गया है।
समिति के कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गदिया और महामंत्री अतुल ढीलवारी ने बताया कि इस तीर्थ क्षेत्र का निर्माण परम पूज्य गुरुदेव निर्यापक श्रमण तीर्थ चक्रवर्ती मुनिपुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से हुआ है। इस अद्वितीय रोशनी की सजावट में विभिन्न प्रकार की सुंदर लाइटों का उपयोग किया गया है, जो 2 नवंबर तक आमजन के दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगी। नारेली परिसर सांय 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दर्शनार्थ खुला रहेगा, और अजमेर शहर व आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग इसे देखने आ रहे हैं।
निर्वाण मोदक लड्डू का भव्य चढ़ावा
क्षेत्र के प्रभारी ब्र. सुकांत भैया के निर्देशन में दीपावली एवं निर्माण महोत्सव के पावन अवसर पर, 1 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे निर्वाण मोदक लड्डू का चढ़ावा होगा। इसके साथ ही विशेष शांतिधारा विधान और कलशाभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
(कमल गंगवाल)
प्रचार-प्रसार संयोजक
दिगम्बर जैन समिति, नारेली, अजमेर