ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली में भगवान महावीर का 2551वां निर्वाण महोत्सव मनाया

श्री दिगम्बर जैन महाअतिशयकारी ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली पर प्रातः 8%30 बजे भगवान 1008 महावीर स्वामी का 2551वां निर्वाण महोत्सव बडे ही हर्षोउल्लास के संग मनाया गया। समिति के अध्यक्ष मनीष गदिया एवं प्रचार प्रसार संयोजक कमल गंगवाल ने बताया कि निर्वाण महोत्सव में वहां उपस्थित सैंकडों श्रद्वालुओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लाडू अर्पित किया गया व दोपहर में भगवान 1008 गौतम गणधर स्वामी के केवल ज्ञान दिवस पर ब्रं. सुकांत भैया के निर्देशन में भव्य संगीतमय पूजन किया गया जिसने पूरे क्षेत्र परिसर को भक्ति से गुंजायमान कर दिया। पूजन में निहालचंद पहाडिया मिश्रीलाल गदिया विरेन्द्र टोनी आदि श्र्`द्वालुओं ने सम्मिलित होकर पुण्यार्जन किया। संस्था के कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गदिया व महामंत्री अतुल ढिलवारी ने बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र परिसर में भव्य एवं आकर्षक रंगारंग रोशनी की गई जिसमें विभिन्न तरह के लाइटों का मिश्रण किया गया जिसका लुत्फ राजस्थान ही नही अपितु दूर-दराज से आये हजारों श्रद्वालुओं ने तीर्थ क्षेत्र में दर्शन कर रोशनी को निहारते नजर आये।
रात्रि में भव्य रोशनी की गई जिसमें सम्पूर्ण अजमेर शहर एवं आसपास के हजारो दर्शनार्थियों द्वारा रात्रि में 11%00 बजे तक रोशनी का आनन्द लेते नजर आए।
(कमल गंगवाल)
प्रचार-प्रसार संयोजक
दिगम्बर जैन समिति
नारेली] अजमेर

error: Content is protected !!