सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल में अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन

अजमेर के सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल के नेहरू, शास्त्री, टैगोर व गाँधी सदन में चार दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता आयोजक व शाला प्रचार्य सिस्टर अनुषा ने बताया कि इन चार दिवसीय अंतर सदनीय प्रतियोगिता को लीग फॉर्मेट पर करवाई गई जिसका फाइनल मैच शास्त्री व गाँधी हाउस के बीच हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव जसवंत सिंह गौड़ , शिक्षा विभाग खेल कूद अधिकारी वेद प्रकाश जोशी व प्रवीण ओझा रहे। फाइनल मुकाबले में शात्री हाउस ने जीत हासिल की । शाला प्रचार्य ने स्कूल में ऐसे आयोजन को बढ़ावा देने, खेलो में छात्राओ को रूचि बढ़ाने व जीवन मे खेलो की भागीदारी को समझाया। बास्केटबॉल संघ के सचिव जसवंतसिंह गॉड ने इसे आयोजन के लीज शाला का धन्यवाद दिया व छात्राओ को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल शारीरिक शिक्षक जेनिफर क्लेओपस , मोहसिन खान व हैदर रोज ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!