तीर्थयात्रियों के लिए मार्गदर्शक सूचना पट्ट लगाए जाएं

अरुण पाराशर
पुष्कर तीर्थ की पवित्रता और मर्यादा पालना के लिए देशी विदेशी यात्री ,पर्यटकों की जानकारी हेतु पुष्कर सरोवर व शहर के महत्वपूर्ण स्थानों सहित सभी होटल ,रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट आदि में सूचना बोर्ड लगाएं जाने चाहिए।जिनमें उपरोक्त जानकारी से आगंतुक मेहमानों, श्रद्धालुओं को अवगत कराया जावे कि वे तीर्थ के सम्मान में “क्या करे और क्या नहीं करे ” के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में उल्लेखित किया जावे।
क्या करे और क्या नहीं करे के सूचना बोर्ड उप खंड अधिकारी / मेला मजिस्ट्रेट पुष्कर के निर्देशानुसार हो।
अरुण पाराशर,
सामाजिक कार्यकर्त्ता,
पुष्कर तीर्थ।

error: Content is protected !!