अजमेर, दिनांक 10/11/2024: अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता, सीए विकास अग्रवाल और प्रवक्ता कमल गंगवाल ने राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री से आग्रह किया है कि अजमेर में हाल ही में निर्मित एलिवेटेड रोड के कारण प्रभावित मुख्य बाजारों के लिए सुगम आवागमन का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए। इन बाजारों में केसर गंज, कोतवाली, नसियां जी मार्ग, महावीर सर्किल, कचहरी रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं, जो एलिवेटेड रोड के निर्माण से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।
महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह छाबड़ा ने मांग की है कि पुरानी मंडी क्षेत्र की तर्ज पर इन प्रभावित बाजारों के नीचे भी कट पॉइंट की व्यवस्था की जाए। इससे इन बाजारों में आने-जाने वाले वाहनों को सीधे एलिवेटेड रोड के नीचे से होकर गुजरने का विकल्प मिलेगा, जिससे आवागमन में होने वाली अनावश्यक दूरी और समय की बचत होगी। वर्तमान में, स्थानीय निवासियों और व्यापारी समुदाय को मुख्य बाजारों में पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे न केवल समय और धन की हानि हो रही है बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में भी अवरोध उत्पन्न हो रहा है।
गंगवाल व अग्रवाल ने आग्रह किया कि मुख्य बाजारों में आवागमन की समस्या का समाधान किए जाने से शहर की व्यापारिक गतिविधियां फिर से सामान्य रूप से संचालित हो सकेंगी, और आमजन को भी आवागमन में आ रही कठिनाइयों से राहत मिलेगी। उनका कहना है कि शहर के अस्तित्व और व्यापारिक क्षेत्र की स्थिरता के लिए यह आवश्यक है कि जहां-जहां एलिवेटेड रोड बाजारों के मार्ग में बाधा बन रही है, वहां कट पॉइंट के माध्यम से सरल आवागमन की व्यवस्था की जाए।
सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678, मो. 9829007484