सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत वाद- विवाद प्रतियोगिता

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024 के उपलक्ष मे उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्‍डल तथा राजकीय कन्‍या महाविद्यालय अजमेर के संयुक्‍त तत्‍वाधान मे सोमवार को राजकीय कन्‍या महाविद्यालय अजमेर मे ”सत्‍यनिष्‍ठा की संस्‍कृति से ही राष्‍ट की समृद्धि संभव है” विषय पर राजकीय कन्‍या महाविद्यालय अजमेर, सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान महाविद्यालय अजमेर तथा सोफिया गर्लस कॉलेज की छात्राओ के मध्‍य अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता मे कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा लगभग 150 छात्राएं दर्शको के रूप के उपस्थित रही। इस दौरान वरिष्ठ मण्‍डल वाणिज्‍य प्रबंधक- अजमेर श्री बीसीएस चौधरी, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री हजारी लाल फुलवारी तथा राजकीय कन्‍या महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे। वरिष्ठ मण्‍डल वाणिज्‍य प्रबंधक- अजमेर श्री बीसीएस चौधरी ने छात्राओ का उत्‍साहवर्धन किया तथा सत्‍यनिष्‍ठा से राष्‍ट की सेवा करने का उपदेश दिया। सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा विजेता रहे प्रतिभागियों को सतर्कता विभाग उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से पुरस्‍कार प्रदान किए जायेगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!