सोमवार को गणेश जी को निमन्त्रण देने व अन्य कार्यक्रमों के साथ हुआ महोत्सव का शुभारंभ
अजमेर 11 नवंबर ( ) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा जिला अजमेर द्वारा देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर 12 नवंबर मंगलवार को शालिग्राम जी और तुलसी जी का सामूहिकविवाह महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू मित्तल व कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा बिंदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी शालिग्राम सामूहिक विवाह महोत्सव के भव्य आयोजन में 20 परिवारों के द्वारा एक साथ तुलसी जी और शालिग्राम जी का विवाह कराया जा रहा है।
संस्था की संरक्षक श्रीमती अंजना पंसारी, श्रीमती कमलेश मंगल ने बताया कि इस अवसर पर 20 मन्दिरों से आये भगवान शालिग्राम की बैंडबाजों व ढोल धमाकों के साथ निकासी अपराह्न 3.00 बजे राज राजेश्वर मन्दिर, खाईलेंड मार्केट से निकाली जाएगी, निकासी बारात गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड, आगरा गेट, होते हुए जनकपूरी, गंज जाएगी जहाँ भव्य महोत्सव में तोरण, पाणिग्रहण संस्कार एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जायेगा !
संस्था की संरक्षक श्रीमती उषा बंसल व श्रीमती ममता गर्ग ने बताया कि तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव के भव्य आयोजन का शुभारंभ सोमवार को प्रातः गणेश निमंत्रण के साथ हुआ महोत्सव में शामिल हो रहे सभी 20 जोड़ों के परिवार जनों ने जनकपुरी से ढोल धमार्कों के साथ आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर गणेश जी को निमंत्रण दिया उसके बाद विवाह की रस्म के अनुसार ब्याव हाथ व मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेहंदी के गीतों के साथ सभी ने मेहंदी लगाई, शाम को महिला संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी l
श्रीमती रेणु मित्तल व उषा बिंदल ने बताया कि 12 नवंबर मंगलवार को प्रातः प्रातः 9:00 बजे जनकपुरी में हल्दी, चाक आदि कार्यक्रम होंगे तथा दोपहर में निकासी व फेरे आदि कार्यक्रम होंगे l
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की महिला पदाधिकारियों के साथ ही अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, रमेशचंद मित्तल, डॉ. विष्णु चौधरी, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, कैलाशचंद अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, विनय गुप्ता, अनिल कुमार मित्तल, विनोद अग्रवाल, बालकिशन मित्तल व संदीप बंसल आदि समाजबंधु भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं l
रेणु मित्तल
जिलाध्यक्ष
9214444527