आज दिनांक 12 नवम्बर – नवदुर्गा मंडल के अध्यक्ष सागर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया द्वितीय श्याम जन्मोत्सव का आयोजन आज शाम ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के सामने सर्वेश्वर महादेव मंदिर में किया पूर्ण भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें महिलाओं, पुरूषो व बच्चो ने भाग लेकर धर्मलाभ कमाया।
नवदुर्गा मंडल द्वारा उक्त आयोजन हेतु विषेष तैयारियॉं की गई जिसमें श्याम बाबा के लिए 11 पाउंड का केक, 51 किलों की केसर वाली खीर, अन्नकूट का महाप्रसाद, भव्य आतिशबाजी, मंदिर के लिए ग़ुब्बारो की सजावट, सभी भक्तों के लिए चाय की व्यवस्था व भक्तो के सेल्फी पांइन्ट की भी व्यवस्था मंडल द्वारा की गई है जिसमें सभी ने आयोजन व भक्ति का लुफत उठाया।
कार्यक्रम में बाबा श्याम के भजन गाये गये जिस पर भक्तजनो ने भाव विभोर होकर नृत्य किया व कार्यक्रम का लुफत उठाया।
कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तजनों को बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर केक व अन्नकूल महाप्रसाद का वितरण किया गया।