विद्यार्थियों ने ली नशा नहीं करने की शपथ

अजमेर:राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना मेंजिला शिक्षा अधिकारी अजमेर के आदेशानुसार देवउठनी एकादशी के उपलक्ष पर आज स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल ने “जीवन के लिए प्रतिज्ञा” नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वयं व परिवार जनों,आस पड़ोस में किसी भी प्रकार का नशा न करने व तंबाकू उत्पादों सहित नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की प्रतिज्ञा ली और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते राष्ट्र को नशा मुक्त करने के संकल्प को दोहराया । शपथ ग्रहण समारोह में उपप्रधानाचार्य वंदना शर्मा, मिनी उबाना , सी पी शर्मा, अमिता अग्रवाल, मेघराज मुंडवाडिया सहित विद्यालय के स्टाफ साथियों ,स्काउट्स व सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली।

error: Content is protected !!