राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह (14 नवंबर से 20 नवंबर तक) के अंतर्गत कचहरी रोड स्थित अभिनव प्रकाशन पर पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन 14 नवंबर को प्रातः 11:00 होगा। पुस्तक प्रदर्शनी में अंग्रेजी एवं हिंदी में सभी प्रकार की पुस्तक यथा कथा साहित्य प्रेरणापद जीवनिया आत्म विकास ड्राइंग एवं पेंटिंग बुक्स बाल साहित्य की पुस्तक प्रदर्शित की जाएगी अंग्रेजी में चिल्ड्रन एनसाइक्लोपीडिया स्टोरी बुक्स बायोग्राफी इत्यादि पुस्तक भी प्रदर्शित की जाएगी। सभी साहित्य प्रेमी एवं पाठकगण सादर आमंत्रित हैं. पुस्तक प्रदर्शनी 20 नवंबर तक अभिनव प्रकाशन पर चलेगी.
अनिल गोयल 946090052