अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान श्याम प्रजापति नरेश सत्यवाना ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने कार्यपालिका द्वारा बुलडोजर न्याय को सुप्रीम कोर्ट द्वारा असवैधानिक करार देने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है
कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले में कहा कि बुलडोजर न्याय असंवैधानिक है ओर अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए ।
न्यायालय ने कहा कि राज्य प्राधिकारी किसी आरोपी व्यक्ति के अपराध या निर्दोषिता का निर्धारण नहीं कर सकते तथा यह जिम्मेदारी न्यायपालिका की है।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि किसी अपराध के आरोपी या दोषी व्यक्ति के घर को राज्य के अधिकारियों द्वारा संबंधित व्यक्ति की आपराधिक पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए नहीं गिराया जा सकता है और इस तरह की बुलडोजर कार्रवाई अवैध और असंवैधानिक है।
कांग्रेसियों ने बताया कि एनडीए सरकार के राजनीतिक संरक्षण में पिछले 10 सालों में कार्यपालिका ने कई बुलडोजर न्याय ऑपरेशन किए हैं जिस पर उच्चतम न्यायालय ने यह ऐतिहासिक फैसला दिया है