उ.प.रे. भारत स्काउट्स एव गाइड्स का राज्य स्तरीय प्राथमिक सहायता कोर्स का आयोजन

उ.प.रे. भारत स्काउट्स एव गाइड्स का राज्य स्तरीय प्राथमिक सहायता कोर्स का आयोजन अजमेर मंडल द्वारा पश्चिम रेलवे के राज्य प्रशिक्षण केंद्र घोलवड में दिनांक 14 से 18 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है । उक्त कोर्स में उ.प.रे. से स्टाफ सहित कुल 39 प्रतिभागी भाग ले रहे है। जिसमे दादर नागर हवेली के प्रतिभागी शामिल है ।

error: Content is protected !!