बड़ा धड़ा पंचायत की साधारण सभा में प्रदीप पाटनी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया

दिनांक 14 नवंबर की रात्रि को 9:00 बजे श्री बीस पंथी अजमेरी आम्नाय पंचायत बड़ा धड़ा की साधारण सभा में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए जिसमें श्री प्रदीप पाटनी को अध्यक्ष के रूप में आगामी 2 वर्षों के लिए चुन लिया गया

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने सभा में विगत वर्षों में पंचायत के लिए किए गए सभी कार्य की संपूर्ण जानकारी रखी विद्यासागर तपोवन के विकास एवं नसिया जी में होने जा रहे नए विकास कार्य को प्राथमिकता के लिए सभी को तैयार किया गया साधारण सभा में महावीर कासलीवाल जिनेश सोगानी राजेश बड़जात्या सुधीर सोगानी सुनील सोगानी राजकुमार पाटनी अशोक काटीवाल गौरव पाटोदी सुशील सेठी पदम सेठी दीपक पाटनी सुनील होकरा सहित सभी पंचायत सदस्य उपस्थित थे

बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि आगामी कार्यकाल में महावीर सर्किल स्थित नसिया जी में बड़े ऐसी हाल और नवीन कमरों का निर्माण करवाने की योजना है ताकि समाज के लोगों को अपने सामाजिक कार्यों के लिए बाहर या अन्यत्र नहीं जाना पड़े प्रदीप पाटनी ने बताया कि पंचायत समाज के लिए विकास का कार्य करेगी सभा के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रदीप पाटनी को माला पहनकर स्वागत किया गया है एवं उनके कुशल नेतृत्व में पंचायत सर्वांगीण विकास करें ऐसी शुभकामनाएं दी गई

error: Content is protected !!