मीनू स्कूल के बच्चों ने राज्य स्तरीय बोची प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया अजमेर का मान

राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल, चचियावास के बच्चों ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय बोची प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संस्था की मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता का आयोजन विशेष रूप से सक्षम बच्चों में विधिक जागरूकता बढ़ाने और समाज में उनके प्रति चेतना फैलाने के उद्देश्य से किया गया। विधिक सेवा दिवस 2024 के तहत सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में दिनांक 11 नवंबर 2024 को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें कबड्डी, बोची बॉल, लंबी कूद, शॉट पुट, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस सहित कई खेल शामिल थे। इस आयोजन में संभाग स्तर पर विजेता टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें भरतपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, और जोधपुर के संभाग शामिल थे।

मीनू स्कूल, अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए, छात्र चिरंजीव माथुर और छात्रा कशिश गढ़वाल ने बोची बॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि फातिमा बानो ने टेबल टेनिस में चौथा स्थान हासिल किया। बच्चों के साथ राष्ट्रीय कोच मंजुला कंवर और हरदयाल सिंह रावत भी उपस्थित थे।

विजेता टीम को माननीय न्यायमूर्ति पंकज भंडारी न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री हरिओम शर्मा अत्री जिला एवं सत्र न्यायाधीश।, और माननीय न्यायमूर्ति श्री मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव, मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, आरएसएलएसए सहित अन्य अतिथियों ने गोल्ड मेडल, स्मार्ट वॉच, 11,000 रुपये नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

संस्था में लौटने पर दिनांक 16 नवंबर 2024 को संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक, निदेशक राकेश कुमार कौशिक, संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त निदेशक तरुण शर्मा, उप निदेशक भगवान सहाय शर्मा, उप निदेशक नानुलाल प्रजापति, प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा और अन्य स्टाफ सदस्यों ने विजेताओं का जोरदार स्वागत किया।

यह उपलब्धि मीनू स्कूल के बच्चों की मेहनत और लगन का परिणाम है, जिसने न केवल अजमेर संभाग बल्कि पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है।

error: Content is protected !!