‘हीलिंग हैंड्स’ प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

USES Foundation (यू एस ई एस फाउंडेशन – यूनिवर्सल साधना फॉर इंटरनल सेवा, मुंबई) की अजमेर टीम द्वारा 17 नवंबर, 2024 को ‘हीलिंग हैंड्स’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन अजमेर ब्रांच – जी ब्लॉक – 15, वर्धमान डेयरी वाली गली, माकड़वाली रोड, में संपन्न हुआ।

शिविर में डॉ. मीता हिंगोरानी, डॉ. शारोन सिंह, डॉ. प्रशांत शर्मा, गजेंद्र प्रजापत (नर्सिंग ऑफिसर), लकी प्रजापत (नर्सिंग ऑफिसर) ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. महेंद्र कोठारी (आई स्पेशलिस्ट) और डॉ. पुनीत भारद्वाज (डेंटल स्पेशलिस्ट) ने शिविर में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नेत्र और दंत स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता पर प्रकाश डाला। उनके मार्गदर्शन से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी।

चिराग ऑप्टिकल्स ने नेत्र जांच में सहयोग प्रदान किया, डॉ. बी. लाल क्लिनिकल लैबोरेटरी ने रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) जांच के लिए अपनी सेवाएं दीं, और मेडिसिन सेंटर के श्री हरीश वरियानी ने दवाइयों की आपूर्ति की।

शिविर में नेत्र, ब्लड शुगर, हृदय गति, बीपी, बीएमआई, वजन और ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसी महत्वपूर्ण जांच की गईं। लगभग 150 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

इस कार्यक्रम में USES Foundation के संस्थापक निशांत यू एस पी और राष्ट्रीय सचिव अंशुमा यू एस पी के साथ अन्य सदस्य और स्वयंसेवक भी मौजूद रहे। सभी ने अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

USES Foundation की टीम ने स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और समुदाय की भलाई के लिए इस तरह के आयोजन को जारी रखने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!