दिनांक 17.11.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाता है। जिला प्रमुख द्वारा नवाचारो को अपना कर पूर्व में जिला परिषद आपके द्वार एवं डिजिटल/ऑनलाईन ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई विगत 4 वर्षो मे ंकर आमजन को मौके पर ही केन्द्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाया है। इसी क्रम में जनसुनवाई की ओर प्रभावी क्रियान्विति के लिये श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं लोकार्पण व षिलान्यास कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 19 नवम्बर 2024 से पंचायत समिति अंराई से की जा रही है। इसके तहत पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में विगत वर्ष में जिला परिषद के पंचायतीराज मद से हुए कार्य का लोकार्पण/षिलान्यास कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। पंचायत समिति अंराई के उपरांत मसूदा में 21 को, भिनाय में 26 को, सरवाड़ में 28 को, अजमेर ग्रामीण में 3 दिसंबर को, पीसांगन में 16 दिसंबर और श्रीनगर में 18 दिसंबर को यह कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। इस अभियान के माध्यम से अजमेर जिले की पंचायत समितियों में अलग-अलग दिनांक पर प्रत्येक पंचायत समिति में षिविर लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना जायेगा एवं प्राप्त समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जायेगा। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजिविका मिषन एवं राजस्व विभाग जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहेगें। जिला स्तरीय जनसुनवाई में सांसदगण, विधायकगण, जिला परिषद सदस्यगण, प्रधानगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, वार्डपंचगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय साप्ताहिक जनसुनवाई रहेगी स्थगित
दिनांक 17.11.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला परिषद में किया जाकर परिवेदनाओ का निस्तारण किया जाता है किन्तु दिनांक 19.11.2024 से पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं लोकार्पण व षिलान्यास कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जाना है जिसकी तिथियां घोषित कर दी गई है। अतः उक्त कार्यक्रम के संचालित अवधी तक प्रत्येक मंगलवार को की जाने वाली नियमित जनसुनवाई स्थगित रहेगी। जिला स्तरीय नियमित जनसुनवाई का कार्यक्रम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं लोकार्पण व षिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत पृथक से जारी कर दिया जायेगा।
दीपक कादीया
7737597589