अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का प्रदेश अधिवेशन और दिवाली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

सवाईमाधोपुर में आयोजित कार्यक्रम में अजमेर से भी पदाधिकारी हुए शामिल

अजमेर 18 नवंबर ( ) अग्रवाल समाज की राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पूर्वी राजस्थान इकाई का प्रदेश स्तरीय प्रांतीय अधिवेशन व दिवाली स्नेह मिलन समारोह सवाई पैलेस, सवाईमाधोपुर में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया जिसमें समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, इस अधिवेशन में अजमेर से संस्था के अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, निवर्तमान महामंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य शैलेंद्र अग्रवाल तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण अग्रवाल भी शामिल हुए l
अधिवेशन को प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक गर्ग, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल, राष्ट्रीय युवा चेयरमेन मनोज जिंदल, राष्ट्रीय महिला महामंत्री श्रीमती रेखा गोयनका, प्रदेश महामंत्री सन्मति हरकारा, गंगापुर नगर परिषद के चेयरमेन शिवरतन अग्रवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती गुप्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष राजेश गोयल सहित अनेक प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया l
अधिवेशन में संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें मुख्य रूप से संस्था के आगामी वर्ष स्वर्ण जयन्ती वर्ष के रूप में किये जाने कार्यक्रमों, संस्था सदस्यों की संख्या बढ़ाने, प्रत्येक जिले व तहसील स्तर पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा लगाने, प्रत्येक अग्रवाल परिवार के घर में अग्रसेन जी की तस्वीर लगाने, समाज के जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l
अधिवेशन में वक्ताओं ने वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए एकल परिवार की जगह संयुक्त परिवार अपनाने, 35 वर्ष व उससे भी अधिक आयु के अविवाहित युवक युवतियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस ज्वलंत समस्या का समाधान करने, समाज के लोगों को व्यापार, समाजसेवा व धार्मिक कार्यों के साथ ही राजनैतिक क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये l
अधिवेशन में संस्था के अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व निवर्तमान जिला महामंत्री तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य शैलेंद्र अग्रवाल तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज हित में अनेक सुझाव दिये l अजमेर से अधिवेशन में शामिल हुए गिरधारीलाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल का प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश गर्ग व अन्य पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनदंन किया l

(शैलेंद्र अग्रवाल)
निवर्तमान जिला महामन्त्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमन्त्रित सदस्य
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!