राजस्थान विद्युत सेवानिवृत कर्मचारियों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह हाथीभाटा पावर हाउस में सम्पन्न हुआ। उपस्थित पेंशनर्स ने एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर निस्तारण हेतु अगला कदम उठाने हेतु चर्चा की गई। पेंशनर्स को संबोधित करते हुए श्री धर्मू परवानी ने बताया कि विद्युत में एक मात्र पेंशनर्स संगठन राजस्थान विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी संघ ही है जो कि पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चिन्तन कर निराकरण कराने में प्रयासरत रहता है अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुडकर संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करें जिलाध्यक्ष अमरचन्द पथरिया ने विद्युत निगम में पेंशन फंड एवं मेडिकल फंड के बैकलॉग पर चिन्ता व्यक्त करते हुए फण्ड ट्रान्सफर नियमित करने हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु रूप रेखा तैयार करने हेतु जोर दिया। उपस्थित पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र भरकर सामूहिक रूप से लेखाधिकारी कार्यालय हाथीभाटा पावर हाउस अजमेर में प्रस्तुत किए गए साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को जोड़ा गया। कार्यक्रम में अल्पाहार के पश्चात जिला महामंत्री सुरेश गोयल पु पार्षद द्वारा सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष सोमदत्त ओझा सहमंत्री राम मंघनानी कोषाध्यक्ष शिवकुमार संगतानी संरक्षक भगवान साधवानी अनामी नारायण माथुर बिशनसिंह सांखला आर के खन्ना मुरली चंदनानी प्रहलाद चंदेला श्रवण राठी आदि सहित लगभग पचास पेंशनर्स उपस्थित रहे
सुरेश गोयल
जिलामहामंत्री
राजस्थान विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी संघ जिला अजमेर।