*अणुविभा का 75 वा अणुव्रत अधिवेशन सम्पन्न*

अणुव्रत अमृत महोत्सव अणुव्रत गीत महा संगान में प्रादेशिक स्तर पर अजमेर समिति प्रथम
अखिल भारतीय अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी का 75वां राष्ट्रीय अणुव्रत अधिवेशन गुजरात के सूरत शहर में संम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारतवर्ष से अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने-अपने कार्यों की प्रस्तुति दी। अजमेर अणुव्रत समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष बी. एल. सामरा ने भाग लिया और वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,

75 वे अणुव्रत अधिवेशन के दृश्य अणु विभा के 75 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी. एल. सामरा
उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि अणुव्रत अमृत महोत्सव के दौरान अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम में अजमेर अणुव्रत समिति को पूज्य गुरुदेव के असीम आशीर्वाद से आशातीत सफलता प्राप्त हुई और सर्वाधिक सहभागिता के आधार पर स्थानीय समिति पुरे राजस्थान प्रदेश स्तर पर अणुव्रत गीत महा संगान कार्यक्रम में तीन लाख से ज्यादा लोगों की भागीदारी से सर्व प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन से अव्वल रही। जिसका उपस्थित जन समुदाय द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत और अनुमोदन किया। यह करिश्मा आचार्य प्रवर की महती अनुकम्पा से ही संभव हो पाया ।
सूरत में अधिवेशन के दौरान स्थानीय समिति के द्वारा स्थापित अणुव्रत मंच को राष्ट्रीय स्तर मूल्यांकन मे द्वीतिय स्थान प्राप्त होने पर स्मृति चिह्न के रूप शील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया । अधिवेशन स्थल पर अत्यंत सुंदर व्यवस्था की गई थी, जहाँ गुरु के सानिध्य में समिति के पदाधिकारियों ने गहन विचार विमर्श कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत जानकारी साझा की ।
अधिवेशन के अंतर्गत, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर की अध्यक्षता में पिछले दो वर्षों के कार्यकाल का पूरा विवरण प्रस्तुत किया गया। सभी सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों और लेखा-जोखा को सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिससे समिति के कार्यों में पारदर्शिता और विश्वास की भावना और मजबूत हुई ।
नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्री प्रताप जी दुगड़ का चयन भी चुनावी प्रक्रिया के अनुरूप किया गया। इस विशेष अवसर पर, वर्तमान अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें नए प्रमुख न्यासी एवं अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने अपने पद की शपथ ली । इस अद्वितीय अधिवेशन ने अणुव्रत के उद्देश्यों और संकल्पों को एक नई दिशा प्रदान की, जो सभी सहभागियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने में अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के संयोजक,पदाधिकारीगण,तथा कार्यकर्त्ता एवं सूरत अणुव्रत समिति की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!