आज अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार मे आगामी ख्वाजा गरीब नवाज साहब के उर्स की तैयारी को लेकर अजमेर एस.पी.श्रीमती वंदिता राणा, अजमेर ए.डी.एम.सिटी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़,अजमेर शहर एडिशनल एस.पी.श्री हिमांशु जांगीड़, दरगाह क्षैत्र के पुलिस उपाधीक्षक श्री लक्ष्मण जी, रेलवे पुलिस के एडिशनल एसपी श्री नरेंद्र कुमार, रेलवे पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक श्री रामावतार जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ज्योत्स्ना जी, शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल जोशी जी, जलदाय विभाग के उच्चाधिकारी श्री रामचन्द्र राड साहब, दरगाह कमेटी के जनाब आदिल साहब, दरगाह अंजुमन के सचिव सरवर चिश्ती, तारागढ़ पंचायत के अकिल भाई, सैयद अफसान चिश्ती सहित अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने भाग लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए।तारागढ़ दरगाह इंतिजामिया कमेटी के सदर हारुन खान ने भी भाग लेकर आगामी उर्स मे तारागढ़ पर आने वाली समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।सदर हारुन खान ने बताया की कई वर्षों से तारागढ़ की सड़क बिल्कुल जींण शींण हालत मे है तथा कई बार उच्च अधिकारियों को कमेटी की तरफ से पत्र लिखने के बावजूद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही।सदर हारुन खान ने आगे बताया की तारागढ़ बस्ती मे आवारा पशुओं का हमेशा जमघट लगा रहता है जिससे आने वाले जायरीनों पर हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है इस ओर नगरनिगम का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा क्षतिग्रस्त नालीयों की मरम्मत व बस्ती मे माकूल साफ़ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। जिसपर ए.डी.एम. सिटी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने नगरनिगम व ए.डी.ए. के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक दिशा निर्देश देकर उक्त समस्याओं के निराकरण के आदेश दिए।