श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सीखने की नई पद्धति विषय पर लघु चलचित्र (शोर्ट फिल्म) का आयोजन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में इतिहास विभाग द्वारा सीखने की नई पद्धति विषय पर लघु चलचित्र (शोर्ट फिल्म) का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को इतिहास के महत्व को बताते हुये इतिहास व आधुनिक इतिहास से संबधित चलचित्र दिखाए गए ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के इतिहास व्याख्याता कमल किशोर ने इतिहास को वर्तमान का सृष्टिकर्ता करार देते हुए बताया कि इतिहास को समग्रता में देखने की जरूरत है नवीन शोध व तथ्यो के आलोक में इतिहास की परख व पहचान निरंतर होते रहना आवश्यक है महाविद्यालय ज्ञान का केंद्र है, सार्थक परिवर्तन की दिशा में यह पद्धति छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं अध्ययन को रूचिकर बनाती है ।
कार्यक्रम में इतिहास विभाग की छात्राऐं उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कविता परसोया ने किया।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!