अजमेर, 23 नवंबर 2024:
राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास द्वारा 21 से 23 नवंबर तक अजमेर जिले के 25 विद्यालयों में चैलेंजिंग चैलेंजेज़ गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों द्वारा दैनिक जीवन में सामना की जाने वाली चुनौतियों को समझना और छात्रों में समानुभूति, जागरूकता और समावेशिता को बढ़ावा देना था। संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम दिव्यांगजनों की कठिनाइयों को अनुभव कराने के साथ-साथ विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नेतृत्व, और समन्वय कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम की शुरुआत 20 नवंबर को औपचारिक उद्घाटन सत्र से हुई। जिसका शुभारंभ श्री नवीन सागर सोनी (सहायक परियोजना समन्वयक-द्वितीय, समग्र शिक्षा अभियान, अजमेर, राजस्थान) और श्री चंचल यादव (विशेष शिक्षक) के प्रेरक संबोधन से हुआ। उद्घाटन सत्र में संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक और मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विकलांगता से जुड़ी चुनौतियों पर आधारित रोचक खेल शामिल थे, जैसे:
एक हाथ से गुब्बारा फुलाना और गांठ लगाना
आईने की सहायता से रास्ता पार करना
मेमोरी गेम
फॉलो द पिक्चर
इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को विकलांगता के प्रति संवेदनशील और समानुभूत बनाया गया। इस आयोजन में अजमेर जिले के 25 राजकीय विद्यालयों के लगभग 271 अध्यापक और 5263 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सागर कॉलेज के बी.एड द्वितीय वर्ष के शिक्षक-प्रशिक्षु और सीबीआर टीम के सहयोग से किया गया। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि यह पहल छात्रों के दृष्टिकोण में बदलाव लाने और विकलांग व्यक्तियों के प्रति समानुभूति विकसित करने की दिशा में एक
महत्वपूर्ण कदम है।
संस्था ने इस आयेाजन की सफलता के लिये सभी प्रतिभागियोंए शिक्षकों और अपनी टीम को धन्यवाद दिया
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992