*सदस्यता अभियान सहित अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में लिए महत्वपूर्ण निर्णय*
*राष्ट्रीय कार्य समिति के आव्हान पर पर “”रास्ते जड़ों तक”” ध्येय वाक्य के साथ होंगे रचनात्मक कार्यक्रम*
अजमेर 24 नवंबर / अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक रविवार को दोपहर में होटल के सी इन में संस्था के मुख्य संरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य व संस्था के जिलाध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी
संस्था के जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आगामी वर्ष 2025 हेतु कार्य योजना राष्ट्रीय कार्य समिति का विषय *रास्ते जड़ों तक* अजमेर की कार्यकारिणी में रखा गया साथ ही विभिन्न कार्यक्रम के विषय में विचार मंथन एवं निर्णय किये गये एवं जनवरी से चालू होने वाले सदस्यता अभियान के प्रभारी भी नियुक्त किए गए l
महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि वर्ष 2025 के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज की बैठक में 3 प्रमुख बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गए जिनमें संस्था का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर चलाने, जनवरी में मकर सक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव काइट फेस्टिवल मनाने तथा इस अवसर पर पारंपरिक खेलकूद भी कराने तथा 8/9 मार्च को फाग महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया l
सदस्यता अभियान के लिए गिरधारीलाल मंगल, अशोक जैन, प्रदीप पाटनी, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, ओमप्रकाश विजय, महेंद्र गुप्ता, अजय खुँटेटा व प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय को संयोजक बनाया गया तथा प्रदीप बंसल को समन्वयक मनोनीत किया गया l
पतंग उत्सव के लिये नितिन जैन रूबी जैन व आशा रावत को संयोजक मनोनीत किया गया l
बैठक में मुख्य वक्ता सुनील दत्त जैन ने संस्था के सदस्यता अभियान सहित सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आव्हान करते हुए वैश्य समाज के सभी घटक के लोगों से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया l बैठक में कालीचरण दास खंडेलवाल, रमेशचंद तापड़िया, उमेश गर्ग, प्रदेश पदाधिकारी अशोक पंसारी, सूरज नारायण लखोटिया, सुभाष नवाल, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, प्रदीप पाटनी, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, हरीश गर्ग, नितिन जैन, सुकेश खंडेलवाल, कमल खंडेलवाल, रूबी जैन, आशा रावत, माला गुप्ता, अतुल गुप्ता, एन के माहेश्वरी, हिमांशु गर्ग, के जी गोयल, आलोक महेश्वरी, अशोक राठी, भूपेश जैन, कपिल माहेश्वरी व मनीष खंडेलवाल आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये i
उमेश गर्ग
महामंत्री
9829793705