रेलवे कारखाना अजमेर में दिनांक 28 नवम्बर को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार श्रीमती गीतिका पाण्डेय व् प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मार्गदर्शन में एवम श्री भरत भूषण उप वित् सलाहकार एव मुख्य लेखाधिकारी (कावभ) व् श्री डॉ अरविद कुमार उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कारखाना) के निर्देशन में रेलवे पेंशनरों के लिए दिनांक 28- 11-2024 (गुरुवार) को प्रातः 10.00 से सायः 5.00 तक लोको वर्कशॉप के कैंटीन हॉल में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं अन्य सभी बैंकों के पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को बनाने के लिए समझाया जायेगा व डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से बनाये जायेगे एवम मार्गदर्शन भी प्रदान किया जायेगा ताकि वे भविष्य में अपना खुद का ऑनलाइन घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जारी कर सकें, ताकि बैंक में आने जाने में परेशानी न हो । पेंशनर अपने साथ पीपीओ आधार कार्ड व् बैंक अकाउंट से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ अधिक से अधिक संख्या में आकर कैंप का लाभ उठा सकते है।

error: Content is protected !!