राजस्थान रोलर स्केट् बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में अजमेर शहर की नारायण ई-टेक्नो स्कूल में दिनांक 01 दिसंबर 2024 को राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल मिनी ,सब-जूनियर, जूनियर ओर सीनियर पुरुष व महिला टीम का चयन किया जाएगा। राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल संघ महासचिव डॉली अमर ने बताया कि दिनांक 27 से 29 दिसंबर 2024 तक महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 4th नेशनल रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन 01 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे नारायण ई-टेक्नो स्कूल लोहागल रोड अजमेर में किया जाएगा। चयन ट्रायल के समय खिलाड़ियों को अपना ओरिजिनल आधार कार्ड अपने साथ लाना आवश्यक रहेगा। खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी हो। प्रतियोगिता के लिए टीम दिनांक 26 दिसंबर को महाराष्ट्र, नागपुर के लिए रवाना होगी।