आदि गौड़ समाज को विकसित बनाने हेतु अग्रणी रूप से कार्य करना होगा : ओपी गौड़

अखिल भारतीय आदि गौड़ आश्रम पुष्कर की साधारण सभा 2024 सम्पन्न
पुष्कर। अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ आश्रम पुष्कर की साधारण सभा का आयोजन अध्यक्ष ओम प्रकाश जी रामपुरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीडिया संयोजक शास्त्री लोकेष शर्मा ने बताया कि साधारण सभा में लगभग 10 प्रस्ताव जिनमे गंगाप्रसादि में लेन बांटने पर पूर्ण प्रतिबंध, पेट पेरावनी और दक्षिणा में 10 रुपए देने, वार्षिक चंदा जमा करवाने, सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने, ऊपर छत पर टीन शेड निर्माण, रसीद बुक खाली भरी काटी गई रसीदो की राशि जमा करवाने, समाज भवन हेतु जमीन चिन्हित कर सशुल्क या निःशुल्क प्राप्त करने हेतु कार्यवाही करने, आश्रम के नाम से अन्य ग्रुप नही चलाने, सहित प्रस्ताओ पर विचार मंथन कर शांतिपूर्वक एवम् सौहार्द वातारण में प्रस्ताव पारित किए गए। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुवे अध्यक्ष ओम प्रकाश गौड़ रामपुरिया ने विगत वर्षो में करवाए गए कार्यों का लेखा जोखा समाज के मंच पर सावर्जनिक किया। समाज के विकास हेतु ,शिक्षा का स्तर सुधारने एवं सामाजिक एकता पर बल दिया। आश्रम में करवाए गए जीर्णोद्वार के साथ विभिन्न सुविधाओं के विस्तार की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रचार मंत्री दिनेष गौड़ ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अन्त में उपाध्यक्ष नंदकुमार गौड़ ने साधारण सभा में उपस्थित मेड़ता पट्टी के समस्त खेड़ो के समाज बंधुओ का धन्यवाद कर आभार जताया।
साधारण सभा में संरक्षक इंदर प्रकाश नागवान, बुद्धराज बबेरवाल, घनश्याम इंदौरिया उपाध्यक्ष रामनिवास बबेरवाल, नंदकुमार इंदौरिया, विनोद कुमार बबेरवाल, मंत्री राजूराम रामपुरिया, उपमंत्री नंदकिशोर, सहायक मंत्री नंदकिशोर भींवाल, राधेश्याम इंदौरिया, अशोक कुमार मारवाल, कृष्णगोपाल इंदौरिया, कोषाध्यक्ष रामाकिशन लाटा, संघठन मंत्री महेंद्र कुमार बबेरवाल, व्यवस्थापक राजेंद्र कुमार बबेरवाल, भंवर लाल दरड़, जगदीश प्रसाद कायल्या, श्याम लाल गिल्याण, भंवरलाल कलावतीया, जुगराज फटवाड़िया, मुन्नालाल बबेरवाल, सत्यनारायण कायल्या, घासीराम रामपुरिया, डा मानकचंद रामपुरिया, गणपत लाल, कन्हैया लाल षर्मा, चंद्रप्रकाश निंगरवाल, घनश्याम बावल्या, मुकेश कुमार बबेरवाल, गणपत लाल फटवाड़िया, सत्यनारायण लाटा, वासुदेव गांगावत, गौतम चंद नागवाण, भगवान लाल महिर्षी, पारसमल इंदौरिया, ओम प्रकाश इंदौरिया, फतेहराज इंदौरिया, गजेंद्र इंदौरिया सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!