सांसद यादव ने किया वेब पोर्टल का शुभारंभ

अजमेर। राज्यसभा सासंद भूपेन्द्र सिंह यादव ने अजमेर हेल्प डॉट कॉम नामक वेब पोर्टल का शुभारम्भ करते हुए संयोजकों को बधाई दी। टेग इलेवन साफ्टेक द्वारा फोर द पीपुल, बाय द पीपुल के लिए शुरू किये गये इस वेब पोर्टल पर अजमेर से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी सिर्फ एक क्लिीक पर मिल सकेगी। इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर मोहम्मद हनीफ  के साथ विशिष्ठ अतिथि एनआईएस एकेडमी के डायरेक्टर के के गौड़, पूर्व उपमहापौर सोमरत्न आर्य, लॉफ्टर कवि रासबिहारी गौड़ ने कार्यक्रम में शिरकत की।
error: Content is protected !!